अर्की आज तक
कुनिहार(अक्षरेश शर्मा):
बी० एल० पब्लिक सीनियर सेकेंडरी पाठशाला कुनिहार में एन एस एस स्वयं सेवको , एनं सी सी कैडेट्स ने “मेरा देश मेरी माट्टी” कार्यक्रम के अंतर्गत पौधा रोपण किया । जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य पुरषोत्तम लाल ने बताया की “मेरा देश मेरी माट्टी” अभियान के तहत विद्यालय से एन एस एस स्वयंसेवको , एनं सी सी कैडेट्स ने, एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा , एनओ अमर देव की देखरेख में विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण किया उसके उपरान्त विद्यालय के विद्यार्थियों ने जगदीश अत्री प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट कुनिहार ,उप प्रधान रोहित जोशी सहित वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर गोद लिए गावं हाटकोट में पौधा रोपण किया । इस अवसर पर जगदीश अत्री ने भी बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरुक किया । विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने भी बच्चों के साथ मिलकर ने पौधे लगाये और वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखने का संदेश दिया।