09/12/2024 6:01 pm

साहित्यकार अमर देव अंगिरस द्वारा रचित पुस्तक ”सनातन धर्म संस्कृति में वर्ण एवं संप्रदाय” एक ऐतिहासिक विवेचन का विमोचन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

डॉ यशवंत सिंह परमार की जयंती पर गेयटी थिएटर शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में दाड़लाघाट के विख्यात एवं जाने-माने साहित्यकार अमर देव अंगिरस द्वारा रचित पुस्तक ”सनातन धर्म संस्कृति में वर्ण एवं संप्रदाय” एक ऐतिहासिक विवेचन का विमोचन भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर के कर कमलों द्वारा किया गया। बता दें कि अमर देव आंगिरस की एक दर्जन संस्कृति एवं साहित्य की पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा इन्हें इनके उत्कृष्ट लेखन हेतु अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply