17/09/2024 12:56 am

अर्की के कून गांव में पिछले पांच दिनों से लापता 93 वर्षीय बुजुर्ग महिला का मिला शव।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

दाड़लाघाट(ब्यूरो)

दाड़ला के तहत आने वाले गांव कून से लापता हुई एक 93 वर्षीय बुजुर्ग महिला का पांच दिन बाद शव घर से थोड़ी दूर एक नाले में मिला। जानकारी के अनुसार उक्त बुजुर्ग महिला गुलाबू देवी गांव कून की रहने वाली थी।12 अगस्त को शाम 3 बजे लगभग सोरिया के लिए घर (कून) से निकली थी। बता दें कि दोनों गांवों के बीच में लगभग 20-25 मीटर का अंतर है। परंतु उक्त महिला उस स्थान पर भी नहीं पहुंची। इस बात का पता उस समय चला जब महिला शाम को अपने घर नहीं पहुंची तथा बेटे के बताने पर परिवार के सदस्य उन्हें ढूंढने के लिए सोरिया गांव गए। सारी जगह ढूंढने के पश्चात पता न चलने पर परिवारजनों ने दाडला थाना में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। परंतु पुलिस भी महिला की तलाश कर रही थी तथा पुलिस द्वारा डाॅग स्क्वायरड व ड्रोन की मदद भी ली गई। परंतु महिला का कुछ भी पता न चला। पिछले कल महिला की चपल घर के पास की झाड़ियों में मिली।स्थानीय लोगों द्वारा अंदेशा जताया जा रहा था कि महिला को कोई जंगली जानवर उठा कर ले गया है,क्योंकि उस इलाके में जंगली जानवरों का आतंक भी है। वीरवार को पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से महिला का शव शाम के समय घर से थोडी दूर नाले से बरामद किया गया। डीएसपी दाडला संदीप शर्मा ने बताया कि उक्त महिला की गुमशुदगी का मामला दाडला थाना में दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से गुमशुदा की तलाश की जा रही थी तथा बुधवार को डाॅग स्क्वायरड व ड्रोन की मदद से भी महिला को ढूंढा गया।जहां महिला की चप्पलें घर के साथ की झाड़ियों में मिली। ग्रामीणों द्वारा किसी जंगली जानवर द्वारा महिला को उठाने का अंदेशा लगाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि महिला की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा महिला की तलाश जारी थी तथा शाम के समय महिला का शव घर से दूर नाले से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शव में कंधे पर किसी जंगली जानवर के दांत का निशान है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की लाया गया है। जिससे मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

Leave a Reply