16/09/2024 11:58 pm

गोदन में कुदरत का कहर झेल रहे परिवार की सहायता के लिए कामधेनु हितकारी मंच नम्होल की संस्था ने बढाया हाथ

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

नवगांव पंचायत के गांव गोदन में कुदरत का कहर झेल रहे परिवार की सहायता के लिए कामधेनु हितकारी मंच नम्होल की संस्था ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। बुधवार को गोदन में भारी बारिश के कारण गौशाला गिरने से चार गौवंश की मौत हो गई थी। कुदरत की इस क्रूरता को देख कर वीरवार को कामधेनु हितकारी मंच नम्होल की संस्था राकेश कुमार के साथ इस दुख की घड़ी में मदद के लिए आगे आई है। कामधेनु संस्थान के लेखा विभाग के प्रकाश चंद,संस्था के संचालक व प्रधान ग्राम पंचायत नवगांव कृष्ण देव गौतम,अन्नु गौतम व ऋषि चंदेल ने पीड़ित व्यक्ति के घर जाकर 5 हजार रुपये की राशि मदद के रूप में दी। पीड़ित के परिवार को हर दिन 1 लीटर दूध लगभग 20 दिनों तक निशुल्क देगी। प्रधान कृष्ण देव गौतम ने बताया कि पीड़ित परिवार के साथ कामधेनु हितकारी संस्था मदद के लिए सदा तैयार है। उन्होंने अन्य लोगों से भी इस मुश्किल समय मे राकेश कुमार के साथ देने की अपील की है।

Leave a Reply