अर्की आजतक
दाड़लाघाट
सोलन जिला के दाड़लाघाट की नवगांव पंचायत में मंगलवार को रहस्यमय परिस्थितियों में 32 वर्षीय युवक की मौत होने पर बिलासपुर जिले की तीन पंचायतों के लोगों ने गहन जांच की मांग की है। उनके अनुसार जिस स्पॉट पर युवक की मृत्यु हुई है,वहां नशेड़ियों का अड्डा लग रहा है। मामला दाड़लाघाट थाने का है। युवक बागा अल्ट्राटेक में ट्रक चालक का काम करता था और कुछ अन्य युवकों के साथ नवगांव में आया हुआ था। वहीं,पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया में युवक की मृत्यु का कारण बिजली का करंट बताया जा रहा है। हालांकि शिमला आईजीएमसी में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मृतक की असली मौत का कारण पता लग पाएगा। लेकिन,लोगों ने इस घटना पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी मोती सिंह से मुलाकात करने पर पंचायत सिकरोहा प्रधान भूप चंद,उपप्रधान दुर्गा राम,पंचायत बाडनू दिग्थली प्रधान देशराज शर्मा,उपप्रधान राकेश शर्मा व पंचायत सोलधा उपप्रधान विजय ठाकुर समेत काफी संख्या में एकत्रित लोगों का कहना है कि मंगलवार को 32 वर्षीय हरजीत सिंह सुपुत्र नंद लाल गांव चमियारा (चंदपुर) जिला बिलासपुर की मौत नही हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि हरजीत को गांव के लोग बहुत मानते थे और वह खुद भी बहुत मिलनसार था,लेकिन जब अचानक लोगों को हरजीत की मौत की जानकारी सुनी तो दंग रहे गए। उनका कहना है कि हरजीत की मौत नहीं हुई है,क्योंकि स्पॉट पर देखने से साफ पता चलता है कि यह मौत नही हत्या है। तीन पंचायतों के लोगों ने आरोप लगाया कि जहां इस घटना को अंजाम दिया गया उस जगह पर नशेड़ियों का अड्डा है ओर वहां पर नशे का कारोबार किया जाता है,इससे स्थानीय युवा नशे के गर्त में फंस रहे है। लोगों को आशंका है कि युवक हरजीत की हत्या की गई है। इस संदर्भ में जिला बिलासपुर की तीन पंचायत के लोगों ने थाना प्रभारी से कहा की हरजीत के हत्यारों को जल्द पकड़ कर कडी से कडी सजा मिलनी चाहिए। लोगों ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है ताकि परिवार व स्थानीय लोगों को न्याय मिल सके।