अर्की आज तक
कुनिहार:- अक्षरेश शर्मा
पूर्व सैनिक लीग कुनिहार इकाई की त्रैमासिक बैठक आज रविवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह कुनिहार के सामने चौधरी कम्प्लेक्स में इकाई अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि लीग के सभी पूर्व सैनिक भाइयों व वीर नारी बहनों ने काफी संख्या में बैठक में भाग लिया। सबसे पहले बैठक में उन पेंशनर साथियों जो अब इस दुनिया मे नही रहे व लद्दाख में सहिद हुए सेनिको को श्रद्धांजलि दी गई। उसके उपरांत पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर मिलजुलकर चर्चा व विचार विमर्श कर उनका हल किया गया। किसी के दस्तावेज में कोई कमी थी तो उसको भी पूरा किया गया।उन्होंने बताया कि जो पूर्व सैनिक हाल ही में पेंशन आए है व जो पूर्व सैनिक अपनी आयु के 80 वर्ष पूरे कर चुके है उन्हें लीग का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ने बैठक में पहुंचे सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। बैठक में इकाई अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह,कैप्टन राकेश ,कैप्टन हेतराम शर्मा,सूबेदार लेखराम चौधरी,वॉरेंट ऑफिसर रमेश अरोड़ा,सूबेदार रमेश,हवलदार उमा शंकर,नायक राजेश,सोहन लाल,नायब सूबेदार कृष्णदत्त शर्मा,हवलदार सोहन लाल,वीर नारी शीतल देवी,कमला देवी,नायक शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।
