12/02/2025 10:24 am

भराडीघाट दाड़लाघाट पूर्व सैनिक लीग की ओर से व कुछ अध्यापकों ने 9000 रुपये की राशि राजकीय प्राथमिक पाठशाला डवारु को बरसात में हुए डंगे आदि के नुकसान के लिए दी गयी सहायतार्थ

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

भराडीघाट दाड़लाघाट पूर्व सैनिक लीग की ओर से राजकीय प्राथमिक पाठशाला डवारु को बरसात में हुए डंगे आदि के नुकसान के लिए सहायतार्थ पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों और कुछ अध्यापकों ने 9000 रू की राशि भेंट की। लीग के अध्यक्ष कैप्टन हीरा लाल ठाकुर व लीग के सदस्य रोशन लाल टाकुर,कै धर्मेन्द्र कंवर,हरी सिंह,बालकृष्ण,ललित गौतम,नथू राम,देव राज व वर्तमान में अध्यायक बृजवाल शर्मा ने अपनी बचत मे से मिलकर एक कार्यक्रम के दौरान पाठशाला को राहत के तौर पर नौ हजार रुपये की राशि दान दी। कार्यक्रम में बरायली पंचायत के प्रधान रीता शर्मा व उप प्रधान कृष्ण चंद भट्टी ने लीग द्वारा इस सहायता के लिए अभार प्रकट किया। पाठशाला के मुख्य शिक्षक राजेश गुप्ता व एसएमसी द्वारा भी लीग के इस नेक कार्य के लिए प्रशंसा की गई। लीग द्वारा समय-समय पर अनेक ऐसी सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढक़र भाग लिया जाता है व युवाओं को राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित किया जाता है।

Leave a Reply