अर्की आज तक
दाड़लाघाट(ब्यूरो):
नवगांव के समीप कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति की करंट लगने से हुई मौत की गुत्थी दाड़ला पुलिस ने सुलझा ली है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।दाड़ला पुलिस ने मामला दर्ज कर लगातार इस मामले को सुलझाने में कड़ी मेहनत कर रही थी, और आखिरकार इस मामले में दाड़ला थाने की पुलिस ने जांच में बाप व बेटे को गिरफ्तार किया है। बता दे कि दाड़ला के नवगांव पंचायत में हरजीत सिंह(32) गांव चमियारा (चंदपुर) जिला बिलासपुर की 22 अगस्त की रात को करंट लगने से मौत होने की घटना घटी थी। जानकारी के अनुसार नवगांव के समीप सुनील व हरजीत शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे। सुनील के पिता उसे लेने नवगांव आए ओर घर चलने के लिए कहा। मौके पर स्थानीय व्यक्ति भी मौजूद थे और सुनील व हरजीत उनके साथ भी उलझ गए। मौके पर स्थानीय व्यक्ति सुनील को उसके पिता की कार में बिठाने लगे तो हरजीत वहां से भाग गया। इसी बीच आरोपी अनिल ने हरजीत के साथ मारपीट की। थोड़ी दूरी पर हरजीत सड़क से नीचे की तरफ गिर गया। वहां पर अनिल के पिता मदन लाल ने मक्की के खेत मे फसल को जानवरों से बचाने के लिए करंट लगाया हुआ था। हरजीत उस करंट की तार पर गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर दाड़ला पुलिस ने जांच पर पाया कि हरजीत सिंह सड़क से थोड़ा नीचे लगभग 70 फीट नीचे मक्की के खेत में पीठ के बल पड़ा हुआ था। इसके बाद हरजीत सिंह को अर्की अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाया गया। हरजीत की मृत्यु को संदेहास्पद पाने पर स्टेट फॉरेंसिक लैब की टीम को तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर खेत मालिक के समक्ष खेत का निरीक्षण किया। जांच पर पाया कि आरोपी अनिल को मालूम था कि खेत मे पिता मदन लाल ने करंट लगा रखा है और घटना के बाद इसने खेत से करंट के तार निकालकर छिपा दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मदन लाल व बेटे अनिल को गिरफ्तार किया। घटना के कुछ दिनों बाद बिलासपुर जिले के तीन पंचायतों के लोगों ने भी इस मामले पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। जिसके बाद नवगांव के समीप हुई घटना के बाद मामले में दो व्यक्तियों को दाड़ला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़ला संदीप शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की खेत मे करंट लगने से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्तियों ने खेत मे करंट की तार लगाई हुई थी जिस पर उक्त व्यक्ति गिर गया और करंट लगने से मौत हो गई,जिसमें नवगांव निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अर्की न्यायालय में पेश करने के बाद दो दिन का रिमांड पर भेज दिया है।