16/01/2025 9:37 pm

केंद्र सरकार द्वारा जारी आपदा राशि को प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों को दिए जाने में भेद भाव कर रही है-इन्द्र पाल शर्मा भाजपा सह मीडिया प्रभारी जिला सोलन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार अक्षरेश शर्मा

भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी इन्दर पाल शर्मा ने यंहा आयोजित प्रेस वार्ता मे प्रदेश में आई आपदा के लिये केन्द्र सरकार द्वारा जारी किये गये करोडो रुपये की राहत राशि को प्रभावितो को दिये जाने मे भेद भाव का आरोप लगाया।उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने बिना किसी भेद भाव के आपदा राहत के लिये दिल खोल कर सहायता की। इसमे राहत के लिये 850करोड़,नेशनल हाई वे के किये 450 करोड़,प्रधान मंत्री ग्राम सड़को के किये 2643 करोड़ की राशि स्वीकृत की हैं तथा बेघर हुये लोगो के लिये 11000 मकान निर्माण की मंजरी दी गई है। लेकिन सरकार अभी तक प्रभावित लोगो को उचित मुआवजा तथा अन्य सुविधाये उप्लब्ध करवाने मे असफल रही है। जिला सोलन के पांचो निर्वाचन क्षेत्रों मे इस आपदा से भारी नुकसान हुआ है तथा अभी भी लोग राहत शिवरो व टेंट मे रह रहे हैं। शर्मा ने कहा कि प्रदेश के नायक मुख्य मंत्री प्रभावित क्षेत्र के दौरो पर 50-50 सरकारी गाड़ियो के काफिले के साथ चल रहे हैं, जिससे फिजूल खर्ची हो रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमाचल के कुल्लू ,मनाली ,मंडी,शिमला व सोलन जिला के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर मे सरकारी खर्चे पर करेगी। इस तरह से केन्द्रीय राहत राशि का खुला दुरूपयोग है। इस प्रेस वार्ता के दौरान ओम प्रकाश गर्ग,श्यामा नंद,गोपाल कृष्ण शर्मा,सुशील शर्मा,सत पाल शर्मा,ओम प्रकाश राणा,जगदीश चंदेल व अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Advertisement