09/12/2024 6:58 pm

रामशहर जोन की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में जाडली स्कूल कब्बड्डी में विजेता व मार्चपास्ट में बना उपविजेता

[adsforwp id="60"]


अर्की आज तक

कुनिहार

अक्षरेश शर्मा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंड में रामशहर जोन की अंडर 19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुनिहार के समीप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाडली के खिलाड़ियों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए कब्बड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुनाहा की टीम को 26-18 के अंतर से हराकर कब्बड्डी का खिताब जीता व मार्चपास्ट में विद्यालय ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। जिससे विद्यालय व क्षेत्र में खुशी की लहर है। आज स्कूल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य कैलाश कौशल ने समस्त स्कूल स्टाफ,खिलाड़ी बच्चों व अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि का पूरा श्रेय शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार तथा खिलाड़ियों को जाता है। आज उन्ही की मेहनत से जाडली स्कूल ने यह उपलब्धि हासिल करते हुए स्कूल व इलाके का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Advertisement