17/01/2025 4:15 pm

लखदाता मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना व नई फसल चढ़ा कर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिये मंगल कामना की प्रार्थना।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कुनिहार जनपद के लोगो ने आज लखदाता मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। लोगो ने नई फसल की भेंट चढ़ा कर लखदाता महाराज से क्षेत्र की सुख समृद्धि, अमन व शांति के लिये प्रार्थना की।
इस दौरान लखदाता कमेटी कुनिहार द्वारा मीठे चावलो का भोग चढ़ा कर लोगो मे वितरित किया।कमेटी के प्रधान इन्द्र पाल शर्मा ने कहा कि कुनिहार जनपद के लोगो ने आज लखदाता की पूजा अर्चना कर मीठे चावलो का भोग लगा कर लोगो मे बांटा। हर वीरवार को क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए लखदाता मंदिर में मीठे चावल सहित दलिया ,गुड़ चना व चूरमा आदि का भोग लगा कर कमेटी द्वारा वितरित किया जाएगा।

Leave a Reply