04/11/2024 3:40 am

पेंशनर भवन कुनिहार में आयोजित हुई हिमाचल पथ परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की बैठक

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार अक्षरेश शर्मा
हिमाचल पथ परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की बैठक इकाई अध्यक्ष बलबीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में पेंशनर भवन कुनिहार में आयोजित की गई। बैठक में मंच के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर ,प्रदेश महामंत्री रूप चन्द शर्मा व सुंदर नगर इकाई के अध्यक्ष कर्म सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सबसे पहले प्रदेश में बरसात से आई आपदा में हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। बृजलाल ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में आई आपदा से सभी पेंशनर्ज आहत हुए हैं और जो भी पेंशनरो से बन पाया वह प्रदेश सरकार के खाते में डाल दिया गया है। आज प्रस्ताव पास किया गया कि सरकार व प्रसासन को दो महीने का समय दिया जाए उसके बाद सरकार से मांग की गई है कि जो पुरानी मांगे सरकार से समस्त इकाईयों ने की है उन्हें गम्भीरता से लेते हुए पूरा किया जाए।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि निगम के समस्त 8 हजार पेंशन धारकों को 1 जनवरी 2016 से प्रदान किए गए पे स्केल के एरियर का भुगतान एवं संसोधित पेंशन के संदर्भ में कार्यालय आदेश की प्रतिलिपि प्रत्येक पेंशन धारक को प्रदान की जाए।
इसके अलावा कई वर्षों से पेंशनरो के लंबित पड़े चिकित्सा बिलों का शीघ्र भुगतान करने की मांग व अन्य मांगे सरकार से की गई।
बैठक में प्रस्ताव पास कर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के साथ राज्य स्तरीय बैठक की मांग भी की गई बैठक में रघुनाथ शर्मा, भवानी शंकर,चैतराम, नरेश कुमार,प्रेम सिंह, संतराम,परसराम,सुंदर लाल आदि पेंशनर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Advertisement