अर्की आजतक
दाड़लाघाट
मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी अर्की इकाई की ओर से हिमाचल में भयंकर तबाही होने पर भी केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय आपदा घोषित न करने पर दाड़लाघाट में प्रदर्शन किया गया। इसकी अध्यक्षता माकपा के वरिष्ठ नेता राम कृष्ण शर्मा ने की। प्रदर्शन में हिमाचल में राष्ट्रीय आपदा घोषित न करने व दाड़लाघाट में इन दिनों पनप रहे तमाम मुद्दों को लेकर दाड़लाघाट पीएनबी बैंक से लेकर बस स्टैंड तक एक रैली भी निकाली। इसके पश्चात माकपा नेता राम कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के राज्यपाल को तहसीलदार दाड़लाघाट के माध्यम से एक ज्ञापन सौपा गया। माकपा नेता राम कृष्ण शर्मा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान हुई तबाही व जान माल की हानि की भरपाई हेतु हिमाचल प्रदेश की इस क्षति को देखते हुए यहां राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए। दाड़लाघाट में निर्मित सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के भवन में शीघ्र ही नया स्टाफ डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ मुहैया करवाकर लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करवाई जाए। उन्होंने बताया कि दाड़लाघाट व इसके आसपास के क्षेत्रों में गैस की भारी किल्लत है। इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन को उचित आदेश दिए जाए। इसके अलावा उन्होंने अंबुजा सीमेंट कंपनी में स्थानीय लोगों के साथ हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाने पर भी जोर दिया। कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों को जबरदस्ती नौकरी से निकाला जा रहा है। इन तमाम मुद्दों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अर्की के सदस्यों ने राज्यपाल से कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर माकपा नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा,सचिव रूप चन्द ठाकुर,भागीरथ ठाकुर,जयदेव ठाकुर,मनसा राम,अमर चंद गजपति, बृजलाल,चेतराम,लायक राम,धर्मपाल,यशपाल,जेडी ठाकुर मौजूद रहे।