16/09/2024 11:46 pm

रैली के माध्यम से प्रजापति ब्रह्मकुमारी ने लोगो को नशे के प्रति किया जागरूक

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा दाड़लाघाट ने नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जन जागरण रैली निकाली। इस दौरान जिला परिषद वार्ड दाड़लाघाट के पूर्व सदस्य राम कृष्ण शर्मा ने
रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली स्यार सेवा केंद्र स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम से प्रारंभ होकर आईटीआई दाड़लाघाट, अंबुजा चौक होते हुए स्यार पहुंच कर समाप्त हुई।ब्रह्माकुमारी भाई-बहनें पदयात्रा में नशामुक्ति से संबंधित स्लोगन,झंड,बैनर लिए हुए चल रहे थे। दाड़लाघाट केंद्र की संचालिका बीके सावित्री दीदी व बीके बबिता दीदी ने कहा कि नशा जीवन को तबाह करने के साथ ही पारिवारिक कलह का कारण भी बन रहा है। सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वह नशा जैसे कुरीति का बहिष्कार करने का साहस करते हुए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने आह्वान किया कि अपने जीवन में राजयोग अपनाकर नशा-व्यसन मुक्त हों,स्वच्छ समाज एवं सुदृढ़ भारत के निर्माण में अपना योगदान करें,यही परमात्मा की आवाज है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का समापन 26 सिंतबर को नालागढ़ के बद्दी में होगा। रैली में करीब 100 से अधिक भाई-बहनों ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा,पंचायत प्रधान बरायली रीता शर्मा,अमर चंद गजपति,मनसा राम,बीके सावित्री,बीके बबीता,बीके सुमन,बीके कल्पना,बीके नीरज,रमेश ठाकुर,सुमन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply