16/01/2025 9:02 pm

दाड़लाघाट में रसोई गैस न मिलने से जनता त्रस्त

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

अर्की तहसील के दाड़लाघाट क्षेत्र में रसोई गैस समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। सैकड़ों उपभोक्ताओं को करीब 45 दिनों से घरेलू गैस सप्लाई नहीं मिल पाई है। इसके चलते समस्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं,बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर के दाम 200 रुपये कम होने से उसकी मांग बढ़ी है,जिसका असर आपूर्ति पर पड़ा है।दाड़लाघाट के रौड़ी,बरायली,सन्याडी मोड़,मांगू, संघोई,कश्लोग,चंडी,ग्याना व दाड़लाघाट सहित अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को सप्लाई नहीं मिली है। करीब 45 दिनों से रसोई गैस सप्लाई सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है। सप्लाई नहीं मिलने के कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग में केशव,रूपराम,दौलत राम,देश राज,प्रेम केशव,जय सिंह,का कहना है कि कई बार गैस सप्लाई आती है। लेकिन बीच रास्ते में ही खत्म हो जाती है। उसके बाद गैस सप्लाई गाड़ी क्षेत्र में नहीं पहुंची है। बिना रसोई गैस के लोगों के लिए घर के कामकाज निपटाना मुश्किल हो गया है। लोगों ने प्रशासन से गैस सिलिंडर की आपूर्ति उपलब्ध करवाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अर्की रामस्वरूप शर्मा का कहना है की बद्दी स्थित आईओसी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से कई बार इस कमी के बारे आग्रह किया गया है,उन्हें हमने अपने अधिकारियों के माध्यम से भी कई बार बताया कि इस जोन की तीनों एजेंसियों को प्रतिदिन कम से कम एक एक गाडी की आवश्यकता रहती है लेकिन बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी वहां से पर्याप्त गैस आपूर्ति नहीं हो पा रही हैं।

Leave a Reply

Advertisement