05/10/2024 5:29 am

[adsforwp id="60"]

कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार मे ज़िला स्तरीय अंडर- 14 छात्रा खेल कुद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ।
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या कुनिहार में दो दिवसीय अंडर-14 छात्रा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। महाराजा पदम् देव सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जगदीश सिंह अध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन ब्लॉक कुनिहार ने शिरकत कर दीप प्रज्वलित व डीएसएसए सोलन के झंडे का ध्वजारोहण करके खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व वन्दे मातरम प्रस्तुत किया। खेल प्रतियोगिताओं में जिला सोलन के 55 सरकारी व निजी स्कूलों के 450 छात्रा खिलाड़ी एथेलेटिक्स,जुडो,योगा,
शतरंज व सांस्कृतिक एक्टिविटी में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। विद्यालय प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा , एडीपीओ सोलन महेंद्र ठाकुर,कृष्ण चंद एसएमसी अध्यक्ष व विद्यालय के अध्यापक वर्ग ने मुख्यातिथि का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी ननद लाल ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया।विद्यालय प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा व एसएमसी अध्यक्ष कृष्ण चंद ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा ने भी मुख्य अतिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया।मुख्यातिथि जगदीश सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने युवाओं को अपने जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करके उसे पूरा करने के लिये प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने अपनी और से विद्यालय समिति को 11000 हजार रुपए दिए।
इस दौरान कार्यक्रम में कुनिहार पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर,विजय प्रकाश डीपीई,टीसी गर्ग,ओम प्रकाश शर्मा सहित वरिष्ठ नागरिक व विद्यालय का अध्यापक वर्ग मौजूद रहा।

Leave a Reply