अर्की आजतक
अर्की उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर की छात्राओं ने जिला स्तरीय अंडर 14 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्राओं ने एकांकी प्रतियोगिता में जिला भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में कार्यरत प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने बताया कि यह पहला अवसर था जब इस विद्यालय की टीम ने एकांकी प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्राओं ने “अभिशाप” नामक एकांकी पर जबरदस्त अभिनय करके वर्तमान समाज में लड़की के जीवन की दैनिक समस्याओं तथा इनके प्रति घर,परिवार व समाज की उदासीनता को उजागर किया। विशेष बात यह रही कि यह एकांकी विद्यालय में शास्त्री के पद पर कार्यरत युवा कवि एवं रचनाकार हेमंत भार्गव ने लिखी है। इसे तैयार करवाने में हेमंत भार्गव के साथ प्रवक्ता अनिता शर्मा तथा नवीन कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। आज विद्यालय की प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाचार्य लाल चंद पाल , कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार,पीइटी महेश दत्त सहित पूरे विद्यालय परिवार ने छात्राओं का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।