17/09/2024 12:43 am

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार/अक्षरेश शर्मा

2 अक्टूबर 2023 को 11:00 बजे दिन पेंशन हाउस तालाब कुनिहार में जगदीश सिंह प्रधान पेंशन यूनिट कुनिहार, धनीराम तनवर प्रधान कुनिहार विकास सभा और कुनिहार पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर उप प्रधान हरिदास व हमारे अपने सभी पेंशनरज साथियों के साथ महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धापूर्वक फूल अर्पित करके श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर भागमल तंवर, नागेंद्र ठाकुर, ज्ञान ठाकुर, गोपाल पवंर, लाल सिंह पवंर, कृष्ण लाल तंनवर, रामस्वरूप तंवर, इंदर सिंह पवंर, रमेश कौशल, रुपिंदर कौशल आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply