17/09/2024 12:30 am

रमेश कुमार सेना में कैप्टन पद से हुए सेवानिवृत्त

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

कस्बे की पंचायत रौड़ी के बागा निवासी रमेश कुमार सेना में कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के बाद नम्होल में ससुराल पक्ष ने रमेश कुमार का स्वागत किया। जबकि कैप्टन रमेश नम्होल से अपने पैतृक गांव बागा में खुली जीप द्वारा पहुंचे,जहां पर ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। सात मराठा से आए सेना के जवान उन्हें उनके घर तक लेकर गए और सम्मान के साथ उनके घर छोड़ा। कैप्टन के घर पहुंचने के बाद ग्रामीणों का उनसे मिलने के लिए दिन भर तांता लगा रहा। इसके इलावा गांव में एक समारोह का आयोजन किया। दाड़लाघाट की निकटवर्ती पंचायत रौड़ी के गांव बागा निवासी रमेश कुमार सुपुत्र हरि राम को कुछ वर्ष पूर्व कश्मीर में पाक सीमा पर घुसपैठियों को मार गिराने पर सेना मेडल से भी नवाजा जा चुका है। उनके देश के प्रति ज़ज्बे को देखकर 26 जनवरी 2023 को लैफ्टिनेंट रैंक प्राप्त और 15 अगस्त को उन्हें कैप्टन की उपाधि से नवाजा गया। अब रमेश कुमार कैप्टन के पद पर सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए। कार्यक्रम में सात मराठा से आए अधिकारी सरदार सहित अन्य जवान भी शामिल हुए। कार्यक्रम में आए जवानों को कैप्टन रमेश कुमार ने हिमाचली टोपी पहनाकर उनका स्वगात व उन्हें सम्मानित किया। एनसीसी में सेक्टर कमांडर मनोज पटियाल ने कैप्टन रमेश कुमार के बारे में विचार रखे। इसके बाद उनकी यूनिट से आए अधिकारियों ने कैप्टन को कड़ी मेहनत का परिचय दिया। कैप्टन रमेश कुमार ने देश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज भारतीय सेना का मनोबल काफी ऊंचा है,हमारी सेना के जवान किसी भी युद्ध का सामना करने में सक्षम है,उन्होंने सेवानिवृत होने पर चुप न बैठने की कसम खाई और देश के लिए काम करते रहने और जवानों को तैयार करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply