16/02/2025 9:48 pm

युवा क्लब बणी के सौजन्य से दो दिवसीय मेला ग्राम देवता बणी का हुआ शुभारम्भ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक


कुनिहार /कुनिहार
जाबल झमरोट पँचायत के युवा क्लब बणी द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेला ग्राम देवता का शुभारम्भ हुआ। जिसमें श्री राम कौशल पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे व रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि श्री राम कौशल व अन्य मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया। आयोजकों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया। मेले का मुख्य आकर्षण कब्बडी व बॉलीबाल खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई है जिसमे आसपास व दूरदराज की पंचायतों से टीमें भाग ले रही है। मुख्यातिथि ने इन खेलों का शुभारम्भ किया व आयोजकों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ही आज ग्रामीण युवा प्रदेश व देश का नेतृत्व करते हुए प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे है। मुख्यातिथि ने आयोजको को अपनी ओर से 31 सौ रुपये की राशि भेंट कर हर सम्भव सहायता करने का आसवशन दिया। इस अवसर पर शीशराम पाल,गोपाल दास,लेखराज,राजीव ठाकुर,गौरी शंकर,वीरेंद्र ,जतिन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply