अर्की आज तक
दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में आयोजित उपमंडल स्तरीय 31वां दो दिवसीय विज्ञान कांग्रेस मेला संपन्न
समापन समारोह में जिला सोलन कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि मंडल अर्की के सचिव तिलक गौतम विशेष अतिथि रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपप्रधानाचार्य हंस राज शर्मा ने समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम पर्यवेक्षक लच्छीराम ठाकुर ने दो दिनों तक चले विज्ञान मेले की गतिविधियों का ब्योरा दिया। उन्होंने विद्यालय द्वारा की गई मेले की व्यवस्थाओं की सराहना की। मेले में विजेता रहे बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिला साइंस सुपरवाइजर अमरीश शर्मा ने बताया कि विज्ञान मेले में 90 स्कूलों के 620 वैज्ञानिकों ने भाग लिया। दो दिनों तक चले विज्ञान मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेले में आए सभी विद्यार्थियों को जूनियर सीनियर व सीनियर सेकेंडरी तीन वर्गों में बांटा गया। जहां उन्होंने अपने-अपने समूह में अपनी प्रतिभाएं दिखाईं। मेले के दौरान जूनियर ग्रामीण प्रश्नोत्तरी में डीएवी दाड़ला प्रथम,बीएल कुनिहार द्वितीय व राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी सीनियर वर्ग ग्रामीण में डीएवी दाड़ला प्रथम,एलसीपीएस मंज्याट द्वितीय और बीएल कुनिहार तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर प्रश्नोत्तरी शहरी में प्रथम एलपीएस अर्की,द्वितीय ब्लू स्टार अर्की व एसवीएन बडोरघाटी तृतीय रहे। सीनियर प्रश्नोत्तरी शहरी में ब्लू स्टार अर्की प्रथम,एसवीएन बडोरघाटी द्वितीय,एलपीएस अर्की तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी में डीएवी अंबुजा प्रथम,एसबीएन कुनिहार द्वितीय,जीबीएसएसएस कुनिहार तृतीय स्थान पर रहे।मॉडल प्रदर्शन में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की प्रथम,बीएलसीपीएस कुनिहार द्वितीय,रावमावि नवगांव तृतीय स्थान पर रहे। गणित ओलंपियाड जूनियर में डीएवी दाड़ला प्रथम,आर्यन पब्लिक स्कूल द्वितीय और एसवीएन स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। गणित ओलंपियाड सीनियर वर्ग में डीएवी विद्या निकेतन प्रथम,ब्लू स्टार अर्की द्वितीय व केपीएस कुठाड़ तृतीय रहे। साइंस एक्टिविटी कॉर्नर जूनियर वर्ग में एसवीएन स्कूल प्रथम,डीएवी दाड़ला द्वितीय,एसवीएन तृतीय,सीनियर वर्ग में डीएवी दाड़ला प्रथम,एसवीएन द्वितीय,लक्ष्य पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।एक्टिविटी कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी में एसवीएन प्रथम,बीएलसीपीएस कुनिहार द्वितीय व रावमावि भूमति तृतीय रहे। विज्ञान मेले में स्थानीय पाठशाला के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें गुजराती नृत्य और पहाड़ी नाटी का सभी श्रोताओं ने खूब आनंद लिया। प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने विभिन्न विद्यालय से आए विद्यार्थियों की विज्ञान मेले में सहभागिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने इस विज्ञान मेले में एक दूसरे से बहुत कुछ सीखा होगा। जो आपके जीवन में आपका संबल बनेगा। मुख्य अतिथि अनिल गुप्ता ने इस मौके पर 11000 रुपए की राशि अपनी नेक कमाई से दी।जिला साईंस सुपरवाइजर अमरीश शर्मा ने विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों व विद्यालय परिवार का इस सफल आयोजन के लिए आभार जताया। इस मौके पर अर्की ब्लॉक कांग्रेस के सचिव तिलक राज गौतम,पूर्व उपप्रधान दाड़ला राजेश गुप्ता,हेमराज गौड,प्रेमलाल नेगी,हरीश गुप्ता,लच्छी राम ठाकुर,उप प्रधानाचार्य हंस राज,एसएमसी अध्यक्ष हेमराज ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।