17/09/2024 1:47 am

मांगे पूरी न होने पर फूटा मजदूरों का गुस्सा

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

अदाणी समूह के अंबुजा सीमेंट उद्योग दाड़लाघाट में अपनी मांगों को मनवाने के लिए अंबुजा परिसर में कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की। गेट मीटिंग के दौरान संपूर्ण उद्योग चार घंटे बंद रहा। सीमेंट महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा व प्रेस सचिव गोविंद सिंह बिट्टू ने बताया कि काफी दिनों से प्रबंधन वर्ग की तानाशाही दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है,जिससे श्रमिकों औऱ कर्मचारियों में रोष उत्पन्न होता जा रहा है।जिसका मुख्य कारण ठेकेदारों द्वारा समय पर वेतन ना देना,सैलरी स्लिप ना देन,यहां तक की न्यूनतम मजदूरी ना देना,बाहर से नए नए ठेकेदारों को उद्योग परिसर प्रवेश करना माइनिंग में ठेकेदारी प्रथा के लिए संगठन पर दबाव बनाना यानी संपूर्ण प्लांट को ठेके पर ही चलाना ऐसी रणनीति बनाई जा रही है। जिससे श्रमिको के रोजगार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस विषय को लेकर अंबुजा में कार्यरत कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की व संपूर्ण उद्योग चार घंटे बंद रहा। मेन गेट सुल्ली ओर कश्लोग माइनिंग व मांगू माइनिंग में भी रोष प्रकट किया। सभी ने जमकर नारेबाजी की। इसके पश्चात अंबुजा प्रबंधन वर्ग ने इसी संदर्भ में बैठक के लिए बुलाया। बैठक में कुछ मांगो को तुरंत प्रभाव से स्वीकार किया और जो वेतन समझौता 01 जुलाई 2023 से संविदाकर्मियों का लंबित है,उस पर वार्ता के लिए अंबुजा प्रबंधन ने स्वीकार किया। सीमेंट महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि हम 21वीं सदी में प्रवेश हो चुके है,लेकिन जहां भारत सोने की चिड़िया नही बल्कि सोने का शेर भारत बनने जा रहा उसके बावजूद यदि हम अपने अधिकारों के लिए नहीं जागे फिर आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। इसलिए सबसे पहले कर्तव्य उसके बाद अधिकार लेना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। इकाई अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा श्रम कानून की अवहेलना और श्रमिकों के खिलाफ यदि अंबुजा प्रबंधन कोई मज़दूर विरोधी नीति बनाई गई तो आंदोलन के लिए हम तैयार है। इस मौके पर अध्यक्ष सुरेश कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष टेकचंद,वरिष्ट उपाध्यक्ष रूपलाल,महामंत्री नरेश कुमार,उपाध्यक्ष राकेश महाजन,प्रेस सचिव गोविन्द सिंह बिट्टू,अर्जुन सिंह,भूमिचंद लाभचंद,कमल शर्मा,कमलजीत,बलवंत शर्मा,चरणजीत सिंह,दीप चंद,विनोद शर्मा,कमल भट्टी,बलदेव राज सहित सैंकड़ो सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply