24/01/2025 6:09 am

कुनिहार की नीलाक्षी बनी एम्स में नर्सिंग ऑफिसर।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
मंजिले उन्हें ही मिलती है,जिनके सपनो में जान होती है।पंखों से कुछ नही होता हौंसलों से उड़ान होती है।

उक्त पंक्तियों को चरितार्थ किया है जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र के साथ लगते गावं रिंवी की नीलाक्षी भारद्वाज ने एम्स में नर्सिंग ऑफिसर का मुकाम हासिल करके । नीलाक्षी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसने यह मुकाम दूसरे प्रयास में हासिल किया है।हालांकि पहले प्रयास में भी उसने यह परीक्षा क्लियर की थी,परन्तु उस दौरान उसका रैंक ठीक नही रहा था। नीलाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता को देते हुए बताया,कि सामान्य परिवार से होते हुए आर्थिक तंगी के बावजूद भी मेरे माता पिता ने मुझे इस मुकाम को हासिल करने के लिये स्पोट किया।
नीलाक्षी ने बातचीत में बताया कि उसकी 10 वीं की पढ़ाई गाजियाबाद यूपी से हुई।प्लस टू डीएवी शिमला से उतीर्ण करने के पश्चात नर्सिंग का कोर्स मुरारी लाल मैमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग ओच्छ घाट सोलन से किया।इसके पश्चात श्री गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली में कार्य किया,परन्तु सरकारी जॉब की अभिलाषा दिल मे पाले हुए इस जॉब को छोड़ कर दो माह तक बिना किसी कोचिंग के 10 से 12 घण्टे पढ़ाई करके माता पिता के स्पॉटिंग स्नेह व ईश्वर के आशीर्वाद से आज एम्स में नर्सिंग ऑफीसर के रूप में सफलता पाई है।

Leave a Reply

Advertisement