16/01/2025 8:07 pm

पट्टाबरौरी हरिपुर पेंशनरज इकाई ने मनाया अपना छटा स्थापना दिवस।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टाबरौरी हरिपुर इकाई ने अपना छटा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने शिरकत की।कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।कार्यक्रम का आगाज बन्दे मातरम से हुआ।इकाई अध्यक्ष डीडी कश्यप ने मुख्य अतिथि सहित अन्य मेहमानों का स्वागत किया व अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को सबके समक्ष रखा।उन्होंने पेंशनरों को आश्वाशन दिया कि भविष्य में किसी भी तरह की समस्या के निवारण के लिए वह हमेशा तैयार है।इकाई के महासचिव ने सबके समक्ष गत वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा रखा।इस दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल के दल ने सरकार की सड़क,शिक्षा व स्वास्थ्य सम्बन्धी विकासात्मक योजनाओं को गीत संगीत के माध्यम से सभी के समक्ष रखा।नशे के खिलाफ लघु नाटिका से दल ने नशे से दूर रहने का संदेश दिया।इस दौरान विभिन इकाइयों के प्रधानों ने अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में पट्टाबरौरी इकाई को स्थापना दिवस की बधाई दी।उन्होंने कहा कि पेंशनरज की मांगों को समय समय पर सरकार के समक्ष रखते है व इनके समाधान का पुरजोर प्रयास करते है।पिछले दिनों आई आपदा के लिए पेंशनरो ने 11 करोड़ 30 लाख रु राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है।जेसीसी के गठन का आश्वाशन प्रदेश के नायक मुख्यमंत्री ने दिया है।पेंशनरज के अधिकारों के लिये वे कृत संकल्प है। पेंशनरो को आशा है कि मुख्यमंत्री दीपावली तक प्रदेश के पेंशनरों के बकाया भत्तों की खुशखबरी दे देंगे।

Leave a Reply

Advertisement