अर्की आज तक
कुनिहार / अक्षरेश शर्मा
रामलीला जन कल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से राम लीला के चौथे दिन का आगाज राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की शानदार झांकी के साथ हुआ।
कुनिहार राज परिवार से राणा संजय देव सिंह ने आरती में प्रभु राम का आशीर्वाद लिया।1987 से लगातार कुनिहार का राज परिवार समिति को रामलीला मंचन के लिए पूर्ण सहयोग देता आया है। प्रभु राम की अनुकंपा से समिति
को 3100 रु की राशि भेंट की व कहा कि मेरे पिता स्व०राणा विजय सिंह द्वारा कृष्ण देव क्लब के गठन कर उस दौरान रामलीला,हकीकतराय जैसे नाटक व करियाला जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सनातन संस्कृति को सरक्षंण मिला था व उस समय स्व०वैद्य तुलसी राम शर्मा,स्व०गौरी शंकर उपाध्याय,स्व०जीत राम कश्यप,लाला मुंशी राम,स्व०वैद्य बृज लाल भारद्वाज आदि द्वारा अभिनीत किरदारों को आज भी याद किया जाता है।आज अपने परिजनों के आशीर्वाद से उनकी परम्पराओं का निर्वहन करते हुए रामलीला जन कल्याण समिति के सहयोग से इस सनातन संस्कृति को आगामी पीढ़ी तक पहुंचाने का सौभाग्य मिल रहा है। समिति के निर्देशक राधा रमन शर्मा ने मुख्य अतिथि को पटका एवं भागवत गीता देकर सम्मानित किया।
राम लीला के चौथे दिन राधा रमन शर्मा के निर्देशन में राम सीता के विवाह का भव्य व सुंदर मंचन किया गया। जनक वाटिका में राम सीता के मिलन के पश्चात जनक की प्रतिज्ञा अनुसार जनक दरबार में शंभु चाप का जो वीर भंजन करेगा उसी के साथ सीता का विवाह होगा।इस दौरान दरबार मे पहुंचे राजा महा राजाओं ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। राम द्वारा शम्भू चाप का भंजन करके सीता विवाह का खूबसूरत दृश्य दिखाया गया।इस दौरान लक्ष्मण परशुराम सवांद को भी दर्शकों का भरपूर स्नेह मिला।
इस दौरान समिति के संस्थापक देवेंद्र शर्मा व अक्षरेश शर्मा,प्रधान रितेश जोशी, अरविन्द जोशी,अजय जोशी,संजय जोशी,संदीप जोशी,आशीष द्विवेदी,मुकेश शर्मा,राहुल सहित सभी सदस्य मौजूद थे।