अर्की आजतक
दाड़लाघाट
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर मंगलवार को उप तहसील दाड़लाघाट में राजस्व विभाग की ओर से राजस्व अदालतें लगाकर लंबित इंतकाल के मामलों का निपटान किया गया। नायब तहसीलदार दाड़ला प्रेम लाल शर्मा की अगुवाई में इंतकाल के मामले निपटाने का अभियान 30 अक्तूबर से शुरू हो गया था,30 व 31 अक्तूबर तक करीब 50 इंतकाल संबंधित कार्य पूरे किए गए। उन्होंने बताया कि सोमवार व मंगलवार को इंतकाल संबंधित कार्य किए गए। इसमें लोगों ने राजस्व संबंधी कार्यों का भुगतान करवाया।