अर्की आजतक
दाड़लाघाट
दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुधार सभा की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता सभा अध्यक्ष जगदीश ठाकुर ने की। सभा के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में अंबुजा कंपनी की सहयोगी अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन एसीएफ का आभार जताया। जिन्होंने गांव बागा के विकास के लिए रास्ते बनाने,खराब पडी लाइटो में सुधार तथा अतिरिक्त लाईटे लगाना,पीने के पानी के टैक की मुरम्मत आदि इसी के साथ एसीएफ के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी का धन्यवाद किया जिन्होंने मेन गेट से दाड़लाघाट पैदल रास्ते का सर्वेक्षण किया और भरोसा जताया कि जल्द ही यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा।महासचिव प्रेम केशव ने अंबुजा कंपनी से अनुरोध किया कि वह बंद की गई लीज को भी जारी करे। इस मौके पर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सुधार सभा दाड़लाघाट के सदस्य मौजूद रहे।