19/01/2025 7:40 am

हरिजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से की भेंट

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

मंगलवार को अर्की हरिजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से विश्वकर्मा मंदिर शालाघाट स्थित देव धारा वाले की जात्रा में भेंट की
जिसमें अभी हाल ही में नवगठित समिति के पदाधिकारीयो द्वारा विधायक को शुभकामना संदेश दिया जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार किया
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल द्वारा ग्राम पंचायत जघून की बेसहारा और जरूरतमंद महिला शालू देवी को सरकार द्वारा सहायता राशि एवं रोजगार प्रदान करवाने बारे प्रार्थना पत्र भी सौंपा
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया मुख्य सलाहकार लेख राम कानूनी सलाहकार व्यवस्था अधिकारी हेमचंद हंसराज भाटिया एस सी सेल के जिला अध्यक्ष सी डी बंसल सदस्य गंगाराम बृजलाल बाबूराम विकी रूपचंद जियालाल एवं समिति के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Leave a Reply