16/01/2025 9:20 pm

सरकार कर्ज ले रही कहां जा रहा पैसा अभी तक नही हुआ मेडिकल बिलों का भुगतान: गोपाल वर्मा

अर्की आज तक
[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक, कुनिहार(ब्यूरो): कुनिहार मे कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा पुर्व प्रदेश सचीव व मंडी के पुर्व अध्यक्ष तथा भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ के प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने यहा सयुक्त प्रेस वार्ता मे सरकार पर तीखे हमले किये उन्होने कहा की यह सरकार कर्मचारी व पैन्शनरो तथा युवाओ व आम जनता की विरोधी है ।इस सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्या काल मे कर्मचारियो व पैन्शनरो को नये वेतनमान की बकाया राशि व 12%महगाई किस्तो का भुगतान नही किया।जब की सरकार अभी तक 12 हजार करोड़ का कर्जा ले चुकी है ।गोपाल दास वर्मा ने सरकार से पुछा की इस राशि कहा खर्च की है ।करिब 75करोड़ रुपयों के मैडिकल बिल विभागो के पास लम्बित हैं जिसका भुगतान 1वर्ष से नही हो रहा है इस अवधी मे सैंकड़ों पैन्शनरो की मृतीव हो चुकी है। इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के इन वर्गो मे सरकार के प्रति भारी रोष ब्यापत है। उन्होने कहा कि भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ आगामी माह पालमपुर मे पैन्शनरो की 7 संगठनो की एक सयुक्त बैठक का आयोजन कर आगामी रणनिति तय करेगा। उन्होने सरकार से समय रह्ते इन वर्गो की उचित मांगो को स्वीकार करने की मांग की अन्यथा पैन्शनर सडको पर उतरने से भी गुरेग नही करेगे।इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग,आर,पी,जोशी,चेत राम तंवर,जगदीश चंदेल,सतपाल शर्मा व गोपाल कृष्ण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Advertisement