19/01/2025 7:44 am

ग्रामीण क्षेत्रो में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी कोंग्रेस

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाडलाघाट

लोकसभा की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी अब ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है। इसी क्रम में रविवार को अर्की विधानसभा क्षेत्र के तीन पंचायत दाडलाघाट,बरायली व रोड़ी की सयुंक्त बैठक अंबुज होटल दाड़ला में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अर्की के उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर ने की। उन्होंने कार्यकर्ता को पार्टी के नीति-सिद्धांत से लोगों को अवगत कराने तथा लोगों से संवाद स्थापित करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में बुथ स्तर पर संगठन मजबूत करने,गांव-गांव का दौरा करने की बात कही। साथ ही कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में तीनों पंचायत की एक समन्वय समिति भी बनाई गई,यह समन्वय समिति स्थानीय पंचायत के सभी कार्यों की विधायक एवम मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से मिलकर कार्य पूरे करने का आग्रह करेगी। सभी उपस्थित सदस्यों ने कहा कि यह जो कमेटी गठित की है अब इस कमेटी के माध्यम से ही तीनों पंचायत के जो भी कार्य होंगे,पूर्ण करवाए जाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन ठाकुर,लाला शंकर,पंचायत कांग्रेस दाडला के प्रधान मनोज गौतम,बरायली पंचायत कांग्रेस के प्रधान कमलेश गौतम,रोड़ी पंचायत कांग्रेस के प्रधान प्रेम केशव,राजेश गुप्ता,दीपक गजपति,मनशा राम,सोहन लाल,जयदेव ठाकुर,प्रकाश गौतम,भगत राम,प्रकाश ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply