अर्की आजतक
अर्की
धर्मपुर खंड के मिडिया प्रभारी संदीप कुमार ने प्रैस को जारी बयान में कहा की अंश कालिक बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्राथमिक शिक्षा खंड धर्मपुर जिला सोलन की युनियन का गठन राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला धर्मपुर में किया गया जिसमें अर्की खंड के संयोजक व राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार जगदीश भरद्वाज ने बतौर और पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया जिसमें प्रधान अश्वनी कुमार उप प्रधान नीना देवी महा सचिव आशा देवी कोषाध्यक्ष पतराम मिडिया प्रभारी संदीप कुमार व सोहन लाल को सर्व सम्मती से संयोजक चुना गया