19/01/2025 9:11 am

30 नवम्बर से शुरू होगी वन मित्र के लिए आवेदन प्रक्रिया

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

प्रदेश सरकार की वन मित्र योजना में वन मित्र बनने का युवाओं के पास सुनहरा मौका है। वन परिक्षेत्र अधिकारी दाड़लाघाट किशोरी भारद्वाज ने बताया कि वन मित्रों को वन विभाग में शामिल करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से आरंभ होगी। इसके लिए आवेदन पत्र भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। इच्छुक उम्मीदवार वन विभाग की वेबसाइट या अपने निकटतम वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय दाड़लाघाट से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया संबंधित अन्य सूचना के लिए आवेदनकर्ता वन परिक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। 18 से 25 साल तक के युवा आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश की हर वन वीट पर एक वन मित्र होगा।

Leave a Reply