अर्की आजतक
दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रवक्ता इतिहास अमर सिंह वर्मा ने हिमाचल प्रदेश में प्रतिदिन सड़कों में हो रही दुर्घटनाओं के बारे में और किस प्रकार हम इन दुर्घटनाओं से बचाव कर सकते है के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। अपने संबोधन में कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है और हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए तथा गाडी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। किसी भी प्रकार का नशा करके हमें वाहन नहीं चलाना चाहिए। प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने अपने संबोधन में सड़क में चलने के नियमों और सड़क पर लगे विभिन्न संकेतों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर 9 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के 65 विद्यार्थियों ने नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके बाद विद्यालय परिसर से बधेच गांव तक लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली। इस अवसर पर प्रवक्ता शीला देवी,सुनीता देवी,कांशी राम,राजो देवी,कमल सिंह चौहान,चंद्रमणि,चमन लाल पाठक,ललित कुमार,चमन लाल,बली राम व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।