अर्की आजतक
दाड़लाघाट
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना के तहत मधुमेह और रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन विभिन्न गांव में किया गया। शिविर में ऊपरली नौणी,नौणी,बरसनु,ग्याना,पजीना,कश्यालू काकड़ा त्यामला और नवगांव गांव में 375 से ज्यादा लोगो को निःशुल्क जांच और सलाह प्रदान की गई। साथ ही साथ समुदाय को जागरूक करके रक्त चाप जांच और मधुमेह जांच हेतु प्रेरित किया गया। स्वस्थ गांव स्वस्थ परिवार की महत्ता पर बल दिया और सन्देश प्रेषित किया की जनभागीदारी और जागरूकता के माध्यम से गैर संचारित रोगों पर नियंत्रण संभव है। सामुदयिक स्वास्थ्य परियोजना समन्वयक ने बताया कि शिविर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 375 से अधिक व्यक्तियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श दिया गया। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट सदैव ऐसे ही जांच और परामर्श शिविर नियमित रुप से करता रहेगा। स्वास्थ्य परियोजना के तहत 42 गांव में गैर संचारित रोग नियंत्रण का कार्यक्रम संचालित हो रहें है जिसका उदेश्य है समुदाय स्तर पर व्यक्तियों के जीवन शैली में सुधार करके नियंत्रण में लाना और स्वास्थ्यप्रद जीवन शैली को विकसित करना।