अर्की आजतक
दाड़लाघाट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। नोडल अधिकारी अनीता कौंडल ने बताया कि कार्यक्रम में नारा लेखन,चित्रकला,पोस्टर मेकिंग,कविता लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के साथ-साथ इस जागरूकता अभियान में लोगों को जागरूक करके अपनी अहम भागीदारी निभानी चाहिए। कार्यकारी प्रधानाचार्य देशराज शर्मा द्वारा कनिष्ट तथा वरिष्ठ वर्ग के विजेताओं को पारितोषिक वितरण करके सम्मानित किया गया तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा अभियान की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सांत्वना पुरस्कार दिए गए।