24/01/2025 4:36 am

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान की ओर से दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान की ओर से दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान की टीम राकेश व उनके सहयोगी ने अंबुजा संस्थान में छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के बारे में जागरूक किया। कार्यशाला के दौरान राकेश ने छात्रों को भविष्य में एक सफल उद्यमी कैसे बन सकते हैं उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया। आश्वासन दिया कि जो भी छात्र-छात्राएं अपना उद्यमी शुरू करना चाहते हैं उनके लिए यह संस्था पूरा सहयोग करेगी। उनका उद्यमी शुरू करने से लेकर बैंक लोन की प्रक्रिया बिजनेस प्लान प्रोजेक्ट रिपोर्ट मार्केटिंग इत्यादि जो भी सहायता की जरूरत होगी वह यह संस्थान करेगा। कार्यक्रम में 220 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरह की तकनीक के माध्यम से एक सफल उद्यमी के गुणों के बारे में सीखा। अंबुजा आईटीआई के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ ने भारत सरकार के इस मंत्रालय से आए हुए अधिकारियों का आभार जताया और यह आश्वासन दिलाया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन अपने संस्थान में इच्छुक उद्यमी व जो पहले से इस व्यवसाय में है उनके लिए आयोजित करेंगे। प्रधानाचार्य ने कहा इस संस्थान में इस संस्था के साथ मिलकर आने वाले दिनों में एक 15 दिन की कार्यशाला का आयोजन भी करेंगे जिसमें जो भी अपना उद्यम शुरू करना चाहते हैं या जिन्होंने पहले से अपना उद्यम शुरू किया है उनके लिए या विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Advertisement