दाड़लाघाट
हंस फाउंडेशन इकाई अर्की द्वारा हाई स्कूल पकौटी में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में छात्र-छात्राओं को एनीमिया और ब्रेन स्ट्रोक के बारे में जानकारी देकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा रस्सी कूद,खो खो और कबड्डी जैसी खेल गतिविधियां भी करवाई गईं। सभी बच्चों को सलाह दी गई कि फिजिकल एक्टिविटी कितनी जरूरी है। अपना खान पान सही रखना चाहिए,फल सब्जियां खानी चाहिए। मुख्याध्यापक दिनेश शर्मा ने हंस फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जागरूकता कार्यक्रम अति आवश्यक है। हंस फाउंडेशन की तरफ से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी उमा ठाकुर,चिकित्सा अधिकारी शिल्पा ठाकुर,फार्मासिस्ट उमा भारती,लैब टेक रमन कुमार व पायलट योगेश उपस्थित रहे।