July 12, 2025 9:27 am

इन स्थानों पर रहेगी 17 दिसम्बर को बिजली गुल

[adsforwp id="60"]

विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत अनुभाग भराड़ीघाट के बेमु,गतेड़,चनाराडी,ऊपरी और निचला क्यारड़,नालग और डिनण में 17 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।विद्युत विभाग दाड़ला के सहायक अभियंता सचिन आर्य ने बताया कि 11 केवी लाइन के आवश्यक रखरखाव के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Advertisement