19/01/2025 7:28 am

हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की के सौजन्य से की जा रही है जरूरतमन्दों की सहायता

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की

ग्राम पंचायत खनलग के पवन कुमार की पुत्री जो पिछले काफी समय से बीमार चल रही है तथा गम्भीर बीमारी से जूझ रही है वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का जब हरिजन कल्याण समिति अर्की को पता चला तो उन्होंने उसकी सहायतार्थ हाथ बढ़ाया है समिति के अध्य्क्ष चुन्नी लाल बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चन्द भाटिया महासचिव ललित मोहन व कोषाध्यक्ष दूनी चन्द द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जब उन्हें हरिजन कल्याण समिति शाखा खनलग पंचायत के अध्य्क्ष बलदेव सिंह से पता चला तो समिति द्वारा बच्ची के पूर्ण स्वास्थ्य के लिये लायकराम व बलदेव सिंह द्वारा 5100 रुपये की राशि पवन कुमार और उनकी पत्नी को सौंपी व समाज के सभी लोगो से आग्रह किया कि सभी इस परिवार की सहायता के लिए आगे आएं
उन्होंने बताया कि जब भी कभी कहीं पर भी ऐसे जरूरतमंद और असहाय व्यक्तियों की उन्हें सूचना मिलती है तो इस संस्था के सभी सदस्य मिलजुल कर आपस में राशि इकट्ठा करके प्रभावित परिवार को तुरंत सहायता पहुंचाते है और भविष्य में भी सहायता   पहुंचाते रहेंगे

Leave a Reply