April 23, 2025 8:23 pm

शिव तांडव गुफा कुनिहार में ज्येष्ठ सोमवार को लगेगा विशाल भंडारा।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
ज्येष्ठ सोमवार को प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में विशाल भंडारे में बने लजीज व्यंजनों का आनन्द लेंगे शिव भक्त।
आज रविवार से शिव गुफा में राम चरित्र मानस पाठ का शुभारंभ हुआ,जिसे सोमवार को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न किया जाएगा।कुनिहार क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी से राहत के लिए सोमवार को भक्तों के लिए जंहा सुबह से ही मीठे पानी की छबील गुफा समिति की ओर से लगाई जाएगी,तो वन्ही महादेव की चौकी में भोले शंकर के भजनों का भी भक्त आनन्द लेंगे।शिव तांडव गुफा समिति के प्रधान राम रत्तन तनवर ने बातचीत में बताया,कि रविवार को आरम्भ हुए राम चरित्र मानस पाठ का समापन पूर्णाआहुति के साथ होगा व दोपहर से भक्त भंडारे के लजीज व्यंजनों का आनन्द ले सकेंगें।समिति ने सभी भक्तजनों से ज्येष्ठ सोमवार को शिव गुफा में अपने आराध्य के दर्शन के पश्चात भंडारा ग्रहण करने की अपील की है।

Leave a Reply