अर्की आजतक
अर्की
विद्युत उपमंडल अर्की के अंतर्गत 11 केवी एच टी लाईन के रख रखाव हेतु 18 और 20 जून को गावँ राहु, तमरेड, पलोग, बथालँग, ज्यावड़ा, गलोग, गोहरी, खेड़ी घाटी, में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। तथा 19 जून व 21 जून को सैंज, जोलग, चम्यावल, कोटला, फांवा, शालाघाट, दधोगी, मधुवन, कोलका, दानोघाट, गलोथ, गरेड़ा, व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी उपमंडल अर्की के विधुत विभाग के सहायक अभियंता ई नीरज कतना ने दी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।