June 15, 2025 7:12 am

निर्जला एकादशी पर कुनिहार बाज़ार में कई जगह लगी मीठे पानी की छबीले।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कुनिहार बाज़ार में व्यापारियों द्वारा जगह जगह मीठा शरबत बांट कर तपती गर्मी से लोगो को राहत पहुंचाई। जंहा न्यू बस स्टैंड कुनिहार में वरिष्ठ व्यापारी नरेश जोशी के मार्गदर्शन में बसों में सफर कर रहे हर एक मुसाफिर को मीठा शरबत पिलाया,तो वन्ही पुराना बस स्टैंड के समीप क्षेत्र के बड़े व्यापारी चमन मल्होत्रा व वेद अटल की अगुवाई हर मुसाफिर व राहगीर को शरबत सहित फ्रूट बांट कर निर्जला एकादशी का पुण्य कमाया।दोपहर के बाद सभी के लिये भंडारे का आयोजन भी किया गया,जिसमे सैंकड़ो लोगो ने भंडारा ग्रहण किया।
विदित रहे कि निर्जला एकादशी का महत्व बहुत खास माना जाता है।इस एकादशी का व्रत करने से वर्ष भर की गई सभी एकादशी का व्रत करने के समान फल की प्राप्ति होती है।इस व्रत को करने से पुण्य व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।

Leave a Reply