अर्की आजतक
कुनिहार
राजकीय माध्यमिक पाठशाला सायरी में आयोजित कंडाघाट की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक पाठशाला सायरीघाट के बच्चों ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।पाठशाला प्रभारी हुताशन शर्मा ने विक्रम राठौर की अगवाई में बच्चों द्वारा हासिल इस उपलब्धि की भूरी भूरी प्रशंसा की ।इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कंडाघाट,छौशा,डोमेहर,दंघील, कुफटू,चायल,पपलोल, ममलिग,सायरी और सायरीघाट आदि पाठशालाओं ने भाग लिया जिसमे से माध्यमिक पाठशाला सायरी घाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।