April 22, 2025 9:26 pm

लखदाता दरगाह कमेटी ने एसडीएम अर्की को सौंपा ज्ञापन कहा सभी समुदायों के लोगों द्वारा की जाती है पूजा अर्चनानही हो रहा कोई नया निर्माण सिर्फ किया जा रहा मोडिफाइड

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की

लखदाता दरगाह कमेटी ने आज कमेटी के अध्यक्ष परवेज अहमद की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पॉल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि लखदाता पीर दरगाह कमेटी लगभग 30 वर्षों से दरगाह का रखरखाव कर रही है। पानी व बिजली के बिलों का भुगतान भी कमेटी द्वारा किया जा रहा है। लखदाता दरगाह (मंदिर) सभी समुदाय के लोगों का पूजा स्थल है। और सभी धर्मों के लोग यहां पूजा अर्चना करने के लिए आते है। व दरगाह के लिये दान करते हैं व सभी के सहयोग से हर वर्ष यहां भंडारा लगाया जाता है व शाम को क़व्वाली का कार्यक्रम होता है जिसका सभी समुदायों के लोग आनन्द उठाते हैं। कमेटी ने कहाकि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि दरगाह को अपने धार्मिक स्थल (मस्जिद) में परिवर्तन करने आरोप लगाए हैं जो कि बिल्कुल निराधार है। कमेटी द्वारा दरगाह में रंग पेंट व आँगन को पक्का किया है। ओर गेट लगाया गया है। ताकि बेसहारा पशु अंदर न आएं। क्योंकि दरगाह के साथ ही कब्रिस्तान है जहां हमारे बुजुर्ग दफन है। उन्होंने कहाकि उस प्रांगण में राजाओं के समय से लेकर ईद व बकरी ईद की नमाज अदा की जाती है । यहां पर पहले से एक कच्चा मकान होता था जो अब गिर गया है जिसमें एक भरयाई रहता था जो की ढोल बजाकर व दाता की सेवा करके अपना गुजरवास करता था। जिसका बहुत समय पहले देहांत हो गया है यहां पर कोई भी त्रिशूल व ॐ चिन्ह नहीं था। अगर हमारे साथी वहां पर कोई त्रिशूल या ॐ चिन्ह लगाना चाहते हैं तो हमारी कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह स्थान किसी भी समुदाय का निजी स्थान नहीं है यह सभी धर्म के लोगों का धार्मिक स्थल है। दरगाह के लिये दान किये पैसों से इसकी खूबसूरती को बनाने में लगाया जाता है। हमारे समुदाय के लोग शहर में शांति बनाए रखना चाहते हैं। इस मौके पर अनीश भाटिया, इमरान खान, अनिल खान, इकबाल मोहम्मद, अजहर, चमन खान, रशीद खान, मजीद खान सहित अन्य लोग थे।

Leave a Reply