17/09/2024 2:04 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव स्कूल प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी की प्रधान बनी सुमन गौतम

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक हुई। अभिभावकों की आम सभा का मुख्य एजेंडा नई स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी का गठन रहा। इसमें कक्षा छठवीं से लेकर जमा दो तक के छात्रों के सभी अभिभावकों ने भाग लिया। सभी अभिभावकों ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया। जिसमें सुमन गौतम को सर्वसम्मति से स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान चुना गया। संजीव कुमार,कांता देवी,नेक चंद,शर्मिला देवी,केशवराम,कांता देवी,पवन कुमार,लता देवी,कमलेश कुमार,सूरजमनी,करतार सिंह,रीना,राकेश,मीना कुमारी,कृष्ण देव गौतम,सरिता गुप्ता,रमेश नड्डा,धर्मपाल शुक्ला को सदस्य के रुप मे चयनित किया। इसके अलावा प्रधानाचार्य प्रभात किशोर को इस कार्यकारी समिति के सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त दो मनोनीत सदस्यों में उमा देवी व आज्ञाराम शास्त्री को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।

Leave a Reply