June 15, 2025 7:40 am

लड़ोग विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति और कलस्टर की मासिक बैठक का किया गया आयोजन।

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

अर्की

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में स्कूल प्रबंधन समिति और कलस्टर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एस एम सी के प्रधान सहित सभी सदस्य उपस्थित रहें। बैठक मे कलस्टर स्तर पर इस माह किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा और बच्चों के सर्वांगीण विकासात्मक पर चर्चा की गई । उच्च विद्यालय की एस एम सी बैठक का मुख्य बिंदु school adoption कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय को adopt करने बारे में था। जैसे कि सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक व सरंचनात्मक सुधार लाने हेतु प्रयास किए जा रहे है। अत: इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा विद्यालय एडोपशन का अभियान चलाया गया है।जिसके चार मुख्य स्ट्रीम है। उन्हीं में से तीसरी स्ट्रीम के MY SCHOOL MY BRIGHT के अंतर्गत श्याम लाल चौधरी समाज सेवी ( ग्राम पचायत कुंहर के वार्ड पंच सदस्य) ने विद्यायल को ADOPT किया। तथा उन्होंने अपने साथ अन्य लोगों को भी इस स्ट्रीम में जोड़ने की सहमति जताई ताकि बच्चों के साथ विद्यालय का भी सर्वांगीण विकास हो सके। उपरोक्त सभी विषय पर चर्चा पूर्वक मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा एवम एसएमसी प्रधान सहित सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए बैठक को विराम दिया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply