दाड़लाघाट
दाड़लाघाट पुलिस थाना में दो युवकों से चिट्टा पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी खारसी से दाड़लाघाट की ओर आ रही है, जिसमें दो व्यक्ति भारी मात्रा में चिट्टा लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने दाड़लामोड में नाकाबंदी की और गाड़ी को रुकने का इशारा किया। गाड़ी में दो युवक सवार थे, जिनमे एक 31 वर्षीय और दूसरा 33 वर्षीय युवक थे । गाड़ी की तलाशी में म्यूजिक सिस्टम के नीचे एक पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफा मिला, जिसमें हल्के भूरे रंग का पदार्थ था,जो डीडी किट से जांच करने पर चिट्टा/हेरोईन पाया गया। दोनों युवकों ने भी इसे चिट्टा/हेरोईन होना स्वीकार किया। बरामद चिट्टा/हेरोईन का वजन 10 ग्राम था। इस मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।