अर्की
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की की समस्त शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन शिक्षा निदेशालय द्वारा गठित टीम द्वारा किया गया। यह टीम डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन के प्राचार्य डॉक्टर प्रेम भारद्वाज की अध्यक्षता में गठित की गई थी। टीम की उपाध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय सराहां की प्राचार्या डॉ अनीता ठाकुर थी तथा सदस्यों के रूप में डॉक्टर यशपाल सिंह तोमर , डॉक्टर जगदीश चंद्र एवं डॉ रीना चौहान रहे। टीम द्वारा महाविद्यालय की समस्त शैक्षणिक, क्रीडा, सांस्कृतिक, स्व वित पोषित एवं अन्य अधोसंरचना संबंधी सुविधाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन टीम महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों से संतुष्ट हुई तथा अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि अर्की महाविद्यालय का समस्त स्टाफ अपनी शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित कर रहा है तथा अपने विद्यार्थियों को अग्रिम पंक्ति में खड़े करवाने के लिए प्रयासरत है । ग्रामीण क्षेत्र के इस महाविद्यालय में इतनी सुविधाओं को विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है महाविद्यालय का समस्त स्टाफ इसके लिए बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि प्राचार्या सुनीता के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय की समस्त शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियां व्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही है जोकि अन्य महाविद्यालयों के लिए एक मिसाल है।
प्राचार्या महोदया ने मूल्यांकन टीम के साथ अपने स्टाफ के अनुभव साझा करते हुए कहा कि अर्की महाविद्यालय का स्टाफ सभी कार्यों का निष्पादन बहुत तरतीब एवं तार्किक रूप में करता है यही कारण है कि अर्की महाविद्यालय आज राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान स्थापित कर रहा है।