June 18, 2025 10:44 pm

बुघार विद्यालय में द हंस फाउंडेशन अर्की की प्रथम स्वास्थ्य ईकाई द्वारा मधुमेह पर जागरूकता शिविर का आयोजन

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में द हंस फाउंडेशन अर्की की प्रथम स्वास्थ्य ईकाई द्वारा मधुमेह पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 103 विद्यार्थी और अध्यापक उपस्थित रहे। डॉक्टर श्वेता गुलेरिया ने मधुमेह के लक्षण,परहेज और उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर 42 किशोरियों को सैनिटरी किट आबंटित किए गए। प्रधानाचार्या रेखा राठौर ने हंस फाउंडेशन के इस कार्यक्रम की सराहना की और आभार जताया। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह,फार्मासिस्ट नेहा शर्मा,लैब टेक्नीशियन अर्चना रावत और पायलट महेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply