अर्की
राजकीय महाविद्यालय अर्की महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा लेफ्टिनेंट डॉक्टर अरुण ठाकुर की अगवाई में 76 वां एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी बॉयज यूनिट सोलन के कर्नल राजीव थॉमस रहे। इसके अतिरिक्त सूबेदार संजू कुमार तथा हवलदार अमित कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा रहीं ।लेफ्टिनेंट डॉक्टर डॉक्टर अरुण ठाकुर ने मुख्य अतिथि के समक्ष महाविद्यालय में विगत वर्ष आयोजित की गई एनसीसी की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट पीपीटी माध्यम से प्रस्तुत की। महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कर्नल राजीव थॉमस से आग्रह किया कि वे अर्की महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के लिए शूटिंग रेंज की व्यवस्था करने में सहयोग करें जिससे कैडेट्स निशानेबाजी में दक्ष हो तथा भारतीय सेना , अर्ध सैनिक बलों तथा राज्य पुलिस में इनके चयन में यह सुविधा सहायक सिद्ध हो । कर्नल राजीव थॉमस ने एनसीसी यूनिट की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि अर्की महाविद्यालय एनसीसी के बेस्ट केडेट्स तैयार कर रहा है जिनमें समर्पण की भावना विद्यमान है इन विद्यार्थियों को यदि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित सेवा करने के अवसर प्राप्त होते हैं तो ये विद्यार्थी समर्पण भावना से देश हित में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। महाविद्यालय के संगीत विभाग एवं एनसीसी कैडेट्स ने प्रोफेसर योगेश की देखरेख में विभिन्न राष्ट्रभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जिन्होंने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।